सेवरही विकास खंड के हफुआ चतुर्भुज गांव के प्राथमिक विद्यालय में 8 वर्षीय छात्र आयुष कुमार को स्कूल स्टाफ ने कक्षा में बंद कर दिया। सोमवार को स्कूल खत्म होने के बाद हेडमास्टर और स्टाफ ने बिना यह जांचे कि सभी बच्चे बाहर निकल गए हैं या नहीं, कक्षा में ताला लगा दिया। जब शाम तक आयुष घर नहीं पहुंचा, तो परिजन गांव में उसकी तलाश करने लगे। उसकी मां रोती रहीं।