मूंडवा यहां विद्युत हाई टेंशन वायर के ऊपर एक चमगादड़ आकर बैठी तो यहां शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे इस क्षेत्र की विद्युत सप्लाई भी बंद हो गई साथ ही यहां उठी चिंगारियां से लोग घबराकर यहां से दूर हो गए इसके बाद विद्युत विभाग के कार्मिकों ने यहां पहुंचकर इस चमगादड़ को यहां से हटाया और सप्लाई को सुचारु किया