सदर के पहाड़ीपुर निवासी लक्ष्मण का 18 वर्षीय पुत्र अवधेश जहांनाबाद थाना क्षेत्र के तेजा नगर निवासी अपने बहनोई धनराज के घर गया था। तभी वह किसी काम से घर की छत पर गया था छत के करीब से गुज़री हाईटेंसन की लाइन के तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में वह आ गया। भाई को बिजलीं के करंट से तड़पता हुआ उसकी 28 वर्षीय बहन गुड़िया देवी ने देखा तो वह भाई को बचाने दौड़ी तो वह भी करं