अमरपुर में चुनावी समुद्र मंथन! बेरोजगारी–पलायन पर जनता का ‘ओपिनियन पोल’, कौन पिएगा विष कौन पाएगा अमृत? अमरपुर विधानसभा में इस बार जनता खुद तय कर रही है कि किसे मिलेगा अमृत और किसके हिस्से आएगा विष। बेरोजगारी, पलायन और शराबबंदी जैसे मुद्दों पर लोग खुलकर राय दे रहे हैं। चुनावी समर में जनता की आवाज ही असली ‘ओपिनियन पोल’ बनकर सामने आ रही है।