डिंडौरी जिला के पंडरी पानी गांव में बजाग एसडीएम रामबाबू देवांगन ने कृषक भाईचारा अभियान का बुधवार दोपहर लगभग 3:00 शुभारंभ करते हुए बजाग तहसीलदार भारत सिंह बट्टे को नोडल अधिकारी करंजियाऔर बजाग नायब तहसीलदार संबंधित राजस्व निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया ।दरअसल बजाग एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह में 157 गांव में अभियान चलाया जाएगा ।