मलारना चौड स्थित देलड़ा तालाब में नहाने की कहकर घर से निकले युवक दिलराज का शव 31 घंटे बाद एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम ने बरामद किया है। शव को कब्जे में कर मलारना स्टेशन पीएचसी पहुंचाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार युवक दो दिन पहले सुबह 9 बजे घर से सोच करने व नहाने की कहकर गया था।