एसडीएम जावद प्रीती संघवी ने शुक्रवार को शाम 5 बजे करीब जावद क्षेत्र की विभिन्न सोसायटी का निरीक्षण कर, वहॉं आयोजित खसरा, ई-केवायसी, फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का निरीक्षण किया। एसडीएम सुश्री संघवी ने बावल नई में सहकारी समिति में ई-केवायसी शिविर का निरीक्षण कर ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य का जायजा लिया।