राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम ने बिजली कटौती की सूचना जारी की है। 220 केवी जीएसएस नोखा से निकलने वाले सभी 33 केवी आउटगोइंग फीडरों की सप्लाई 14 सितंबर को बंद रहेगी। यह कटौती सुबह 7 बजे से 11 बजे तक रहेगी। कटौती का कारण 33 केवी मुख्य बस की मरम्मत और रखरखाव का कार्य है। इस दौरान काकड़ा, सिंजगुरु, पांचू, नोखा सिटी, रीको, बुधरो की ढाणी, झाडेली और सोमलसर फीड