बुधवार को दोपहर क़रीब 3 बजे रोहतास जिले की चेनारी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने बिहार विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, मुरारी प्रसाद गौतम अब भाजपा से इस सीट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उनके इस्तीफे को जिले की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है।