ग्यारसपुर तहसील के ओलिजा गांव में एयरटेल टावर के ट्रांसफार्मर से करंट लगने गुरुवार की शाम अजुद्दी लाल मालवीय की भैंस की मौत हो गई। हादसे में मालिक भी करंट की चपेट में आए लेकिन बच गए। भैंस की कीमत लगभग 80 हजार से 1लाख बताई जा रही है। ग्रामीणों ने पहले ही टावर व ट्रांसफार्मर सड़क किनारे लगाने पर आपत्ति जताई थी। पीड़ित ने एयरटेल कंपनी और विभाग से मुआवजे की मांग