लक्सर। कोतवाली के ढाढेकी गांव निवासी मदनपाल उर्फ शौकीन पुत्र प्रकाश के घर में बीती रात चोरी हो गई थी। चोर घर में रखी 25 हजार रूपये की नकदी के साथ ही 10 लाख रुपए से अधिक के सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से छानबीन की थी, लेकिन घटना का कोई भी सुराग नहीं लग पाया था। देर शाम पीड़ित मदनपाल ने कोतवाली पहुंचकर इसकी तहरीर दी।