राघोगढ़ कस्बे में 13 सितंबर को एक नाबालिक बच्चा लापता हो गया। 13 सितंबर को थाना प्रभारी जुबेर खान ने बताया, बच्चा पूछताछ में ना अपना नाम ना अपने परिजन और ना घर बता पा रहा था। सोशल मीडिया पर फोटो और हुलिया जारी किया तो संजय सागर कॉलोनी का निवासी निकला। पहचान कर माता-पिता थाने पर आए। वैधानिक कार्यवाही और नजदीक के बाद सौंप दिया।