सोमवार 1:00 बर्तन सफाई के नाम पर ठगी करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस में गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया।सरिता सत्यम राठौर पति हरीओम राठौर उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम सेन्दुरी की शिकायत पर आरोपी छोटू कुमार पिता रामलेखा साह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी समस्तीपुर थाना हसनपुर बिहार को रेल्वे स्टेशन अनूपपुर भागने के पूर्व गिरफ्तार किया।