बाँके बाजार थाने के पुलिस टीम ने दो वर्षों से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। रौशनगंज थाना अध्यक्ष अन्नू राजा ने शनिवार को शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र मंझौलिया गांव में छापेमारी कर दो वर्षों से फरार चल रहे चंदन कुमार उर्फ चन्दन मरांडी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद शेरघाटी कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया जाएगा।