प्रयागराज जनपद के हंडिया क्षेत्र स्थित बैजपुर गांव में कजरी मेले का आयोजन सोमवार 1 सितंबर को सुबह 9से बजे प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हंडिया से समाजवादी पार्टी के विधायक हाकिम लाल बिन्द और पूर्व सांसद रमेश चंद्र बिन्द मौजूद रहे।मेले में हजारों की संख्या में कजरी प्रेमी पहुंचे।