ग्राम पंचायत पांडवी के वार्ड नंबर 4 के कैंसर मरीज व्यक्ति के लिए सीनियर सिटीजन काउंसिल हमीरपुर ने ₹100000 की मदद की है। संबंधित मरीज की पत्नी को ₹100000 का चेक सोपा गया जो कि एम्स बिलासपुर के नाम पर काटा गया है। एआईआईएमएस बिलासपुर में संबंधित मरीज का इलाज चल रहा है तथा काफी अधिक खर्च इलाज पर आएगा। परिवार की स्थिति को देखते हुए मदद की गई है।