कोईलवर प्रखंड के चंदा पंचायत के रैयतदारो की जमीन से जुड़े कागजात में मौजा और हलका की गड़बड़ी सामने आने से लोग परेशान हैं। इसी समस्या को लेकर शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे दर्जनों रैयतदार कोईलवर अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी से मिले और अपनी समस्या बताई। रैयतदारों ने कहा कि पहले उनकी जमीन का मौज श्रीपालपुर और हल्का चंदा थाना नंबर 137 दर्ज था जो अभी बदल गया है।