SP विनीतजायसवाल ने बुधवार सुबह 11बजे से दोपहर 2बजे तक पुलिस कार्यालय में जनता दर्शन कर फरियादियों की शिकायतीपत्रों पर सुनवाई करते हुए शिकायती पत्रों पर त्वरित और गुणवतापूर्ण कार्रवाई करने के लिए संबंधित CO व SHO को निर्देशित किया है,जनता दर्शन के दौरान दोनों ASPपूर्वी मनोजरावत और पश्चिमी राधेश्यामराय और COलाइन शिल्पा वर्मा मौजूद थी, सभी जनसुनवाई कर रहे थे।