चरखारी स्थित आवास पर आयोजित जनसुनवाई में आज शुक्रवार 1 बजे सैकड़ों क्षेत्रवासी पहुँचे। इस दौरान विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत ने आत्मीय भेंट कर लोगों की समस्याएँ सुनीं। किसानों ने खाद की कमी की गंभीर समस्या रखी, जिस पर विधायक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला कृषि अधिकारी को मौके पर बुलाया और निर्देशित किया कि किसानों को बिना विलंब समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए।