बांसापुर गांव में 22 वर्षीय बीएससी छात्र नीरज अहिरवार की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी जान चली गई। नीरज को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल से शव उठाया और कलेक्ट्रेट की ओर मार्च कर दिया।