चैनपुरा अमरपुरा के निकट बनास नदी पुलिया पर पानी के बहाव में गुरुवार शाम को साढ़े आठ बजे के करीब बाइक सवार तीन जने पानी के बहाव में बह गए। जानकारी के अनुसार शाहपुरा निवासी कैलाश उम्र 36 वर्ष पुत्र भैरू लाल खटीक तथा निर्मल उम्र 27 वर्ष पिता दुर्गा लाल खटीक तथा पारोली निवासी गोरु उम्र 26 वर्ष पिता कैलाश हरिजन आरोली, बिजौलिया से पारोली की और आ रहे थे