कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में उद्यान विभाग की अनुमोदन बैठक आयोजित हुई। बैठक में ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई संयंत्रों की स्थापना, बागवानी विकास मिशन, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ किसानों तक पहुंचे।