श्री नहर के गणेशजी मंदिर में हुआ सप्त ऋषियों का पूजन हुआ.ब्रह्मपुरी के माउंट रोड पर स्थित नगर के अतिप्राचीन दाहिनी सूंड वाले दक्षिण मुखी श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में तीन दिवसीय श्री गणेश जन्मोत्सव के अंतिम दिन विधि विधान से सत्प ऋषियों का पूजन अर्चन किया गया। युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि महंत पंडित जय शर्मा के सानिध्य में पूजन हुआ.