ग्राम तिंगजपुर में बुधवार शाम 5 बजे तीन डोल निकाले गए। ढोल और कीर्तन के साथ निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। सभी ने डोल के नीचे से परिक्रमा की और महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कालीसिंध नदी के तट पर पहुंची, जहां भगवान का स्नान कराया गया और महाआरती की गई।