एक तरफ बिहार सरकार को मतदाता गहन पुनरीक्षण पर विपक्ष की काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। तो वहीं दूसरी तरफ फजीहत झेलने वाला एक और मामला पीरो में सामने आया है। गुरुवार की शाम 6:00 के करीब बताया गया कि पीरो के कनई टोला पर BLO के मनमानी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें फॉर्म भरकर देने के बावजूद भी बीएलओ के द्वारा नाम काट दिया गया है।