थाना न्यूरिया गांव मैदना निवासी लड़की अपने घर आ रही थी रास्ते मे गांव का ही लड़का शराब पीकर खड़ा था अचानक लड़की के थप्पड़ मार दिया लड़की ने विरोध किया तो उसके लात घूसों से मारा पीटा शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर लोग आ गये गन्दी गन्दी गाली देते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया ।