गया रेलवे जंक्शन पर RPF की टीम ने निगरानी के क्रम में हावड़ा फुट ओवर ब्रिज पर लावारिस अवस्था में रखे पिट्ठू बैग को बरामद किया। RPF इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने गुरुवार की शाम 7 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि संदिग्ध अवस्था में रखे पिट्ठू बैग के बारे में आस पास के यात्रियों से पूछा गया।लेकिन किसी ने नहीं बताया।