आई.टी.आई. चौक के पास खस्ताहाल सड़क से जूझ रहे लोगों को आखिरकार राहत मिलने लगी है। नगर निगम और पी.डब्ल्यू.डी. विभाग ने संयुक्त रूप से इस सड़क पर पैचवर्क का काम शुरू कर दिया है। बरसात में जगह-जगह बने गड्ढों और टूटे हिस्सों की वजह से लोगों को महीनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शुक्रवार को पैचवर्क कार्य शुरू होने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है।