लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आदर्श मतदान केन्द्र जिसमें 105 दंतेवाड़ा 09 मांझीपदर प्राथमिक शाला भवन मांझीपदर, 96 बालूद नवीन हाई स्कूल बालूद 3, 60 गीदम शासकीय बालक प्रा.शा गीदम-3, 63 गीदम शासकीय कन्या माध्यमिक शाला गीदम-6, 08 बारसूर-2 नवीन बालक आश्रम शाला बारसूर कक्ष क्रमांक-2 को बनाया गया हैं।