पाटन एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने खाद बीज दुकानों का शुक्रवार दोपहर 3 बजे निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने खाद बीज की दुकानों में यूरिया और डीएपी उपलब्धता की जानकारी ली।पाटन के राहुल कृषि केंद्र, मंगलम कृषि केंद्र, अंकित ट्रेडर्स,गणेश ट्रेडर्स पर एसडीएमपहुंचे और उन्होंने जांच की इस दौरान राहुल कृषि केंद्र में भी एसडीएम ने चेकिंग की जहां रिकॉर्ड मेंटेन पाया।