खाटू श्याम मंदिर का चौथा वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। जहां कल भक्तों के द्वारा निशान यात्रा निकाली गई थी वहीं आज दो निर्धन कन्याओं का सामुहिक विवाह कराया गया है। दोनों दूल्हे घोड़ी पर सवार होकर गाजे बाजे के साथ मंदिर परिसर में पहुंचे जहां आयोजकों के द्वारा उनका धूमधाम से सामूहिक विवाह कराकर पूर्ण दान दहेज देकर उन्हें विदा किया गया है।