अरनिया के अरनेश्वर महादेव धूणी मंदिर पर शनिवार शाम 5 बजे श्री कपिल मुनि भगवान की जयंती संतो के सानिध्य मे बड़े धूमधाम से पर मनाई गई। इस कार्यक्रम मे श्री पंचायती महा निर्माणी अखाड़ा के संत महात्मा इकट्ठे हुए हवन पूजन आरती महाप्रसादी का प्रोग्राम रखा गया। कार्यक्रम मे बांसवाड़ा- डूंगरपुर व आसपुर और उदयपुर के मठो संत महात्माओ ने लिया।