जिले में चोरी और नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत झाब थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अणखोल क्षेत्र में घटित नकबजनी की एक बड़ी वारदात में पुलिस ने 107.020 ग्राम सोना बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने बुलियन कारोबारी कृषान भाई को गिरफ्तार किया है, जो चोरी का माल खरीदने में संलिप्त पाया गया।