शहडोल मध्य प्रदेश शासन की 112 योजना के तहत शहडोल जिले में 17 नए डायल 112 वाहन आए हुए हैं,यह वाहन जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में जाएगी और डायल 112 लगाने पर त्वरित रूप से पुलिस की मदद मिलेगी इस पूरे मामले पर बुधवार को 4:40 बजे पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव ने विस्तृत जानकारी दी है,आइए जाने क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने।