दरअसल आज राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक का राजेश द्विवेदी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा ने कहा कि वह गौ माता के लिए जीवन की आखिरी सांस तक संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि आत्मदाह के प्रदर्शन को पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर भरोसा जताते हुए निरस्त कर दिया है।