राघोपुर- प्रतापगंज रेल खंड के बीच थाना क्षेत्र के छूरछूरीया धार के पास रेल ढ़ाला 28/ सी पर कार्यरत गेटमेन को शुक्रवार की रात 8 बजे अज्ञात बदमाशों ने छूरा घौंप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसका प्राथमिक इलाज पीएचसी में करने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देख डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया गया।