सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अलौदी पंचायत अंतर्गत गढ़गांव सरना टोली में रविवार दोपहर करीब 2 बजे जगमोहन उरांव की पत्नी मानमैत उराइन का कच्चा खपरैल मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। घर गिरने से किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं है, लेकिन घर में रखी दैनिक उपयोग की सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई। इससे मानमैत उराइन के परिवार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।