नन्हेंश्वर धाम में प्रदेश के अदभुत सेतु का हुआ लोकार्पण।हरिओम बाबाजी ने जनमानस को किया समर्पित।तीर्थ स्थल नन्हेंश्वर धाम में शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा। जहां पर श्री हरिओम बाबाजी ने कुंदा नदी पर जनसहयोग से बने विशाल लाल पत्थरों के पुल का विधिवत लोकार्पण कर जनमानस के लिए समर्पित किया हैं। यह पुल देश सहित प्रदेश का एकमात्र ऐसा पुल हैं,जो लालपत्थरों से बना हैं।