जैन समाज के प्रयुर्षण पर्व की पूर्णाहुति पर मूर्ति पूजक सकल संध की ओर से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में जैन साध्वी जिन शिशु प्रज्ञाश्री की निश्रा में कल्पध्रुम चातुर्मास का आयोजन किया जा रहा है।जिसके तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 8उपवास से ज्यादा की तप आराधना करने वाले साधकों का भव्यवरघोड़ा निकाला गया।