मीडियाकर्मी की सक्रियता से दुर्घटना में घायल चौकीदार को मिला उपचार ,अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर।नारायणगढ़ थाने के बूढ़ा चौकी में शुक्रवार की रात गांव काल्याखेड़ी के चौकीदार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।सूचना के बाद लोगो की भीड इकट्ठा हो गई।इस दौरान गंभीर घायल को लोग खड़े खड़े देख रहे थे तभी वहीं से गुजर रहे मीडियाकर्मी घनश्याम पाटीदार ने घायल की स्थिति द