आसफपुर में मंगलवार को 5 बजे करीब बिसौली से शाहबाद की ओर जाने वाला एक मक्का की बोरी भरा ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला अचानक रास्ते में पलट गया। वहीं ड्राइवर ने बमुश्किल खुद कर अपनी जान बचाई। वहीं जिससे आसफपुर से बिसौली मार्ग पर आने जाने वाले ट्रेक्टर ट्राली , ट्रक ,डबलटेकर बसें आदि वाहन जाम में फंसे रहे गनीमत रही।