आज रविवार को समय शाम के 6 बजे वरिष्ठ पत्रकार बाबूसिंह यादव ने जानकारी देकर कहा कि कल बुंदेलखंड राज्य निर्माण हेतु एवं टहरौली के चहुमुखी विकास हेतु विशाल बाईक रैली कल सुबह 11 बजे से बजरिया बाजार से तहसील टहरौली कार्यालय में उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव आर्य के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को ज्ञापन भेजा जाना है | सभी से शामिल होने की अपील की है |