सारठ पुराना बाजार व पुरुषोत्तमधाम दुर्गा मंदिर में बुधवार रात 11 बजे तक दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वही विधि व्यवस्था बनी रहे इसके लिए प्रतिनियुक मजिस्ट्रेट BPO डेविड गुड़िया, ASI आरबी सिंह पुलिस जवानों संग लोगों को कतारबद्ध होकर ही मंदिर में प्रवेश करने व प्रशासन को सहयोग करने की अपील कर रहे थे। पूर्व MLA रणधीर सिंह भी माथा टेकने पहुंचे