नगरवासियों के धार्मिक उत्साह का परंपरागत उत्सव मंगलवार दोपहर 3 बजे पोहरी नगर में देखने को मिला, जब माता रानी की चुनरी यात्रा नगर विभिन्न मार्गों से होकर निकली। यह भव्य यात्रा कटरा मोहल्ला से प्रारंभ होकर पोहरी चौराहे तक पहुँची।कटरा मोहल्ला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। माता रानी की मूर्ति और से सजी झांकियों के साथ यात्रा की शुरुआत हुई।