बुलंदशहर में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गोगामेड़ी जाहरपीर बाबा के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को पीछे से कैंटर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार की दोपहर 1:30 बजे से मृतकों के शवों का गांव पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। रफातपुर गांव में शवों को लाया गया है। शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।