जिलेभर में दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन शनिवार को हर्षोल्लास और भक्तिमय माहौल के बीच हुआ। नगर मुख्यालय बालाघाट से लेकर ग्रामीण अंचलों तक गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हजारों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजन, हवन और आरती कर अपने अराध्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश को विदाई दी।