आज 9 सितंबर शाम 6 बजे महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी हरदा ने बताया कि 132 के.व्ही. सब स्टेशन हरदा के परिसर में आवश्यक सुधार कार्य के कारण सब स्टेशन से निकलने वाले 33 के.व्ही. फीडरों व उन पर आने वाले 33/11 के.व्ही. सब स्टेशनों से जुड़े सम्पूर्ण क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा।