चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के पेक्सा गांव के नदी समीप बिजली तार करंट के चपेट में आने एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक बारिसाखी पंचायत के पेक्सा गांव निवासी ब्रह्मदेव दांगी का 26 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार दांगी है।जिससे लेकर परिजनों ने शुक्रवार के ढाई बजे थाना में आवेदन देव मुआवजे की मांग किया है। आवेदन में कहा गया है कि युवक गुरुवार की देर शाम दिहाड़ी