त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुड़वा पंचायत के चटगांव वार्ड 12 में सोमवार दोपहर लक्ष्मीनियां सतगंडी धार में 65 वर्षीय जगदीश सरदार डूब गए। ग्रामीण तैराकों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। मृतक नगर परिषद वार्ड 23 डपरखा निवासी स्व. चुल्हाय सरदार के पुत्र थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।