मुरैना में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने शहर जलमग्न कर दिया,जिले में 1 जून से 25 अगस्त तक 811.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है,जो गत वर्ष की तुलना में 249.5 मिलीमीटर वर्षा अधिक है।आज सर्वाधिक 31 मिलीमीटर वर्षा मुरैना में दर्ज की गई है। जौरा में 21, कैलारस में 7 और अम्बाह-पोरसा में 2-2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।जबकि सबलगढ़ में वर्षा निरंक पायी गई है।